मुंबई शहर में फुटपाथ लोगों के चलने के लिए बनाया गया है लेकिन इस फुटपाथ पर ज्यादातर जगह अनाधिकृत लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसके कारण से लोगों को फुटपाथ छोड़कर सड़क पर चलना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ जाती है आता लोगों लोगों को जागरूक करने के लिए फुटपाथ चलने के लिए है ना कि कचरा जमा करने के लिए ना कि धंधा करने के लिए इसलिए आप जहां भी कहीं रोड फुटपाथ पर अनधिकृत कब्जा या बंद देखें तो उसका फोटो शेयर करें
+